पुलवामा में शहीद हुऐ जवान अमित को अन्तिम सलामी के बाद दी गयी मुखाग्नि

एटा ! अवागढ़ थाना के ग्राम बरा भौडेला निवासी आई.टी.वी.पी. के जवान अमित कुमार का जम्मू कश्मीर में तैनाती के दैरान गत दिवस बस हादसे मे शहीद होने के बाद उनके गांव बरा भोंडेला में अंतिम सलामी के पश्चात राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया ! अमित कुमार 54 बटालियन नार्दन ईस्टर्न फ्रंटियर के जम्मू कश्मीर में हुई बस दुर्घटना मे शहीद हो गऐ थे !
अंत्येष्टि कार्यक्रम के दौरान जलेसर विधायक संजीव दिवाकर , एसडीएम रामनयन व जलेसर सीओ मुहम्मद इरफ़ान नासिर खान सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता व ग्रामीणजन मौजूद रहे !