जिले में 1.20 लाख लोगों ने लगवाई एहतियाती खुराक
कोविड से जंग:

जिले में 1.20 लाख लोगों ने लगवाई एहतियाती खुराक
कोविड से जंग:

  • कोरोना संक्रमण से रहे सावधान, कोविड के नियमों का करें पालन : सीएमओ

– दूसरी डोज लगने के छह माह बाद लगवा सकते हैं प्रीकॉशन डोज

एटा ! जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। विभाग कोविड संक्रमण को रोकने और ट्रैक करने के लिए खास पहल कर रहा है। वहीं कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए हर दिन नए प्रयास कर रहा है। जिले में 1.20 लाख लोगों को एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) लग चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल भी जरूरी है। मास्क अवश्य पहनें, हाथों को साबुन और पानी से 40 सेकंड तक धोएं और अपने आसपास साफ सफाई रखें। उन्होंने बताया जनपद में अभी 20 केस एक्टिव हैं। ऐसे में सभी को कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना से बचाव के लिए एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है। जिससे संक्रमण को रोका जा सकता है, इसलिए लोग प्रीकॉशन डोज भी जरूर लगवा लें।
सीएमओ ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक सभी लोग प्रीकॉशन डोज लगवा ले और कोरोना संक्रमण को रोकने में योगदान दें। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है। यह अभियान 15 जुलाई से शुरू हो चुका है जोकि 30 सितम्बर तक महा अभियान चलेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राम सिंह ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के जो लोग कोविड टीके की दूसरी खुराक लगे 6 माह या 26 सप्ताह हो चुके है। वह प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र हैं। पात्र लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रीकॉशन डोज लगवा लें। उन्होंने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 11.27 लाख लोगों को एहतियाती टीका लगाया जाना है। इसमें अभी करीब 1.20 लाख लोगों को टीका लग चुका है। 18+ आयु वर्ग में एहतियाती टीके की डोज के लिये ” कोरबीवैक्सीन” का भी उपयोग किया जा सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks