बिल्हौर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रद्युम्न कटियार

बिल्हौर- सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिल्हौर क्षेत्र के कई स्कूलों में शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया, स्कूलों में बच्चों ने मनमोहक दृश्य के साथ प्रभात फेरी निकाली, बिल्हौर तहसील में आकांक्षा गौतम के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया वही कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश जी व थानाप्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया,

वहीं बिल्हौर बार एसोसिएशन हाल के निकट अधिवक्तताओ ने किया ध्वजारोहण इस मौके पर एड0राम सिंह भदौरिया,अमित श्री वास्तव, बृजेश कटियार, सौरभ कटियार, प्रद्युम्न कटियार, मो0 रफीक, अमित तिवारी, आदेश तिवारी समेत कई क्षेत्रीय लोग व अधिवक्तागण मौजूद रहे, बिल्हौर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर में ध्वजारोहण किया गया एवं प्रभातफेरी निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए इस मौके पर विजय तिवारी, राजेन्द्र कटियार, प्रशांत कटियार समेत कई लोग मौजूद रहे,वहीं बीआरडी इंटर कालेज में ध्वजारोहण कर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया इस मौके पर देवेंद्र, संतोष कटियार, अजय मोहन, ओम प्रकाश , प्रियांशू सिंह राजावत, समेत कई लोग मौजूद रहे, इसी तरह बिल्हौर विकास खंड में जे.एन राव व ब्लाकप्रमुख मनोरमा कठेरिया के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर अनुज कटियार, मोनू, कर्मचारी समेत कई लोग मौजूद रहे, इसी तरह सुभानपुर मे स्थित बीणा वादिनी शिशु ज्ञान मंदिर में ध्वजारोहण कर प्रभातफेरी निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, इसी तरह उमा जन कल्याण सेवा समिति के संस्था संस्थापक अंकित कटियार के नेतृत्व में टिकरिया गाँव मे ध्वजारोहण कर प्रभातफेरी निकाली गई इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए इस मौके पर नितेंद्र पाल, प्रद्युम्न कटियार एडवोकेट, अतुल पाल, शिवम, उमा देवी, राजेश कटियार, प्रशांत कटियार, बृजेश कुमार कटियार (एडवोकेट) व छात्र छात्राओं समेत कई लोग मौजूद रहे, अरौल के डा सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर, राइजिंग किड्स पब्लिक स्कूल,दिव्या एजुकेशनल इंस्टीट्यूट समेत कई शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के उपरांत सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, नगर पालिका परिषद बिल्हौर में झंडारोहण कर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, इसी तरह अयोध्या प्रसाद पाल इंटर कालेज देवहा में ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए इस मौके पर अखिलेश पाल, चंद्रपाल, श्रेया द्विवेदी, महेंद्र सिंह, सुनीत, लवकुश, शिवम गुप्ता, जितेंद्र समेत कई लोग उपस्थित रहे, मृदुल योग ट्रेनिंग संस्थान बिल्हौर में ध्वजारोहण कर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया इस मौके पर प्रशांत कटियार, अल्का , श्रष्ठी, रवि कुमार, अंकित, ज्योति समेत कई लोग मौजूद रहे, वहीं जीटीरोड किनारे स्थित प्रभासनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में उपजिलाधिकारी बिल्हौर आकांक्षा गौतम की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया एवं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया एवं मनमोहक झाँकियाँ प्रस्तुति की, इस मौके पर राजू कटियार, शतरूपा, मनोज दीक्षित,शरद ,पंकज, आशीष समेत कई लोग मौजूद रहे।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks