
एटा
आज दि. 17अगस्त, 2022 को बीपीएस ग्रुप आफ इंस्टी्यूशन के डायरेक्टर आद. अशोक यादव जी द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह में विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष श्री के के मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम डॉ ध्रुवेन्द्र भदौरिया, कासगंज से पधारे विपिन शर्मा पत्रकार, आपके मित्र राकेश ‘शम्स’, अतुल पुंडीर, सीमा पुंडीर, सत्यवीर सिंह, सिकरवार, संजीव सरगम के काव्यपाठ ने उपस्थित जनसमूह को आनंदित किया देश प्रेम की रचनाओं ने कार्यक्रम को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।कार्यक्रम मे डॉ रामविलास शर्मा जी’डॉ एस एस तोमर जी’डॉ सुरेन्द्र मोहन सारस्वत जी’नीलू भाई’मनोज यादव जी’योगेश गुप्ता जी पत्रकार” आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
संचालन आपके मित्र का था।।
बहुत बहुत आभार डॉ अशोक जी भाईसाहब का।।