
अलीगंज एटा।आज तिरंगा यात्रा के अंतिम दिन अम्बरीष सिंह राठौर जिला संयोजक भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के नेतृत्व में करणी सेना, जय भवानी,अमर शहीद स्मरण जन सेवा संस्थान न्यास,बी डी आर एस व आर बी एल आर्य इंटर कॉलेज राजा का रामपुर के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद महावीर सिंह के शाहपुर टहला स्मारक से कस्वा राजा का रामपुर होती हुई शहीद स्मारक पर समाप्त हुई ।
कार्यक्रम में आनंद सिंह चौहान लखनऊ,राजकुमार सिंह राठौर प्रबंधक,माणिक चंद्र यादव,योगेंद्र सिंह,धर्मवीर सिंह राठौर,जदुनाथ सिंह चौहान,सुखेन्द्र सिंह,हरनारायण सिंह पूर्व उप निरीक्षक पुलिस,अम्बरीष सिंह राठौर,सुबोध सिंह राठौर,अमित सिंह करणी सेना, बिल्लू सिंह राठौर,अखिलेश सिंह राठौर दिननी,राजू शुक्ल,राधेश्याम यादव,रविराज प्रताप,सौरभ सिंह,हरेंद्र शाक्य,रघुवीर सिंह, आदि ने शहीद महावीर सिंह राठौर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार व्यक्त किए ।डॉ0 अर्जुन सिंह कश्यप भाजपा उपाध्यक्ष जिला एटा ने शहीद महावीर सिंह की पोर्ट ब्लेयर जेल में अंग्रेजों के द्वारा जवर्दस्ती अनशन तुड़वाने में हत्या किए जाने की तीव्र भर्त्सना की ।उनके वलिदान के कारण ही हम आज 75 वां आजादी का वर्ष पूरा कर पा रहे हैं ।मोदी योगी जी की सरकार सबको साथ लेकर चल रही है ।इसी के साथ सभी को धन्यवाद देते हुए आभार जताते हुए यात्रा को समाप्ति की घोषणा की ।
सभी को बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया ।