राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए डिप्टी एसपी अजय भदौरिया*

अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं डिप्टी एसपी अजय भदौरिया
फोटो अजय
आगरा।लखनऊ।तहसील बाह के तीन पुलिस अधिकारियों को राष्ट्र पति के द्वारा सम्मानित किए जाने की खबर से खेल जगत में हर्ष की लहर फैल गई है।
75वें स्वतंत्रता दिवस के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते महीनों पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं डिप्टी एसपी अजय भदौरिया के नाम राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की थी।
जिसके बाद उन्हें आज लखनऊ में पुलिस सेवा के दौरान विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए इन्हें पुरस्कार से नवाजा गया है।
वही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी एसपी अजय भदौरिया को इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई दी है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी के साथ पुलिस सेवा में रहते हुए अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता और दक्षता के लिए डिप्टी एसपी अजय भदौरिया को यह सम्मान देने के लिए चुना गया है।
*ज्ञात हो, अजय भदौरिया पूर्व भारतीय वालीबाल टीम के खिलाड़ी जोगराज सिंह भदौरिया के बड़े पुत्र हैं।उनसे छोटे भाई अजीत भदौरिया को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका ही । वे लखनऊ, कानपुर, बांदा, झांसी के साथ जनपद *एटा* समेत विभिन्न जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं।
और भी पुरस्कार बाह के लोगों को
बाह। बागपत में तैनात आई पी एस नीरज जादौन के साथ महिला थाना मथुरा प्रभारी अलका ठाकुर को भी विशेष सेवा के लिए राष्ट्रपति महोदय की ओर से सम्मानित करने की घोषणा हुई है । श्री जादौन व अलका ठाकुर तहसील बाह के ग्राम बाघराज पूरा के हैं।श्रीमती अलका ठाकुर कर्नल गजेंद्र सिंह भदौरिया की पत्नी हैं । अजय क्वारी गांव के हैं ।
अजय अलका व नीरज को बधाई
बाह । बाह खेल जगत, बाह क्रिकेट एसोसिएशन , के अलावा वालीबाल संसार की ओर से बधाई दी गई है । अजय भदौरिया को बधाई देने बालों में रतन सिंह भदौरिया,डाक्टर सत्य देव पचोरी,रमेश भदौरिया, आशुतोष नेहरू, शंकर देव तिवारी, सतीश पचोरी, विनोद राजपूत, आनंद पचोरी, हृदय नारायण शर्मा शरद शर्मा, कृपा नारायण अरुण दुवे नरेंद्र काशीवार, मुकेश शर्मा शरण दोने रिया सचिन गुप्ता राजू गुप्ता वीरेंद्र मिश्रा विमल शर्मा मनीष गुप्ता के साथ कर्नल गजेंद्र सिंह भदौरिया जितेंद्र भदौरिया के नाम हैं ।