
एटा
परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दि0 17/08/2022 को एक टूटे हुए परिवारों का समझौता कराया गया। *वादी:-* कमलेश पत्नी छत्रपाल निवासी समसपुर थाना जलेसर जिला एटा
प्रतिवादी : छत्रपाल पुत्र श्री स्व० गजाधर निवासी उपरोक्त
जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनों को काफी अथक प्रयास कर फिर से मिलाया गया।अब पिछली जो गलतियां थी उनको मानकर दोनों साथ रहने को तैयार है।
आज की बैठक इंस्पेक्टर बेगराम सिंह, काउंसलर सचेंद्र गुप्ता, पुलिस स्टाफ महिला हेड कांस्टेबल मिथलेश, म0कां0 पूजा ,गौरी, का0 धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।