
एटा ~ थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक फर्जी नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.08.22 को समय करीब 20.45 बजे एक अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी नगला कदम थाना कोतवाली देहात एटा को चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0 UP81AS8235 व एक फर्जी नम्बर प्लेट के साथ ठंण्डी सडक तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 586/2022 धारा 411, 414, 420 भादवि बनाम सचिन पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- सचिन कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी नगला कदम थाना कोतवाली देहात एटा।
बरामदगी –
- एक मोटर साईकिल पैशन प्रो नं0 UP81AS8235 व एक फर्जी नम्बर प्लेट।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल –
- उ0नि0 संजय सिंह
- उ0नि श्री शिवचरन सिंह
- का0 सोनवीर सिंह