देशभक्ति के रंग में सरावोर नजर आई एटा पुलिस, निकला तिरंगा मार्च

देशभक्ति के रंग में सरावोर नजर आई एटा पुलिस, निकला तिरंगा मार्च , देशभक्ति के गीतों पर झमाझम झूमे सीएमओ व अन्य अधिकारीगंण

एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न मार्गो पर हाथो में तिरंगा झंडा लेकर रूट मार्च निकाला गया। एसएसपी के नेतृत्व में शहर में पुलिस ऑफिस से ऋषि मार्केट, जीटी रोड, कैलाश मन्दिर, बली मौहम्मद चौराहा, मेहता पार्क, ठंडी सड़क, जीटी रोड होते हुए शहीद पार्क तक तिरंगा रूट मार्च निकाला गया तथा शहीद पार्क में सामूहिक राष्ट्र गान का गायन किया गया। इसी प्रकार सीएमओ के नेत्रत्व मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियो एवं आईएमए के पदाधिकारियो ने तिरंगा झंडा हाथों मे लेकर तथा सर पर तिरंगा साफा बांधकर देशभक्ति के गानों पर झूमते हुऐ तिरंगा मार्च निकाला ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी डा.उमेश कुमार त्रिपाठी शहीद पार्क में शहीद भगत सिहं की प्रतिमा के नीचे झमाझम झूमे तो उनके साथ एसीएमओ डा.ओ पी आर्या व डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार सहित अन्य लोग भी देशभक्ति के गीतों पर थिरकने को मजबूर हुऐ ! इस अवसर पर पूरा एटा शहर देशभक्ति गीतों से गूंज उठा और जनपदीय पुलिस देशभक्ति के रंग में सरावोर नजर आई। पुलिस की तिरंगा रूट मार्च का संभ्रांत व्यक्तियों ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। एसएसपी के साथ एएसपी धनंजय सिह कुशवाहा व एएसपी क्राइम, क्षेत्राधिकारी नगर / एएसपी कालू सिहं , क्षेत्राधिकारी कार्यालय के अलावा सैकड़ों पुलिस कर्मी इस ऐतिहासिक तिरंगा रूट मार्च के गवाह बने।
एसएसपी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना मारहरा, थाना मिरहची थाना पिलुआ पुलिस सहित कस्बा मारहरा में क्षेत्राधिकारी सकीट द्वारा थाना सकीट, थाना मलावन, थाना रिजोर पुलिस सहित कस्बा सकीट में क्षेत्राधिकारी जलेसर द्वारा थाना जलेसर, थाना अवागढ़, थाना निधौली कलां, थाना सकरौली सहित कस्बा जलेसर में तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज द्वारा थाना अलीगंज, थाना जैथरा, थाना राजा का रामपुर, थाना नयागांव, थाना जसरथपुर पुलिस सहित कस्बा अलीगंज में तिरंगा रूट मार्च किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks