
: अधोक सुपर फ्यूल के एस के 58 संजय प्लेस थाना हरीपर्वत आगरा पर पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा ।
: आज दिनांक 17.08.22.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 ने अधोक सुपर फ्यूल के एस के 58 संजय प्लेस थाना हरीपर्वत आगरा के पैट्रोल पम्प कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । तथा पैट्रोल पम्प पर आग लगने के कारणो व वुझाने की भी जानकारी दी गई । तथा आग लगने पर पैट्रोल पम्प पर उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रो को चलाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा साथ ही साथ सी.एफ.ओ ने पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो को फायर स्टेशन के आपातकालीन टेलीफोन नंबरो की भी जानकारी दी गई । तथा मौके पर उपस्थित मैनेजर श्री वीरेंद्र यादव, योगेन्द्र यादव व स्टाफ सोनू शर्मा, कल्लू, राम शर्मा, सुनील सौरभ आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की ।