एटा– देशभक्ति के रंग में सरावोर नजर आई एटा पुलिस, जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद भर में निकाला गया तिरंगा रूट मार्च।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के नेतृत्व मे स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में तिरंगा रूट मार्च निकाला गया। एसएसपी एटा के नेतृत्व में एटा शहर में पुलिस ऑफिस से ऋषि मार्केट, जीटी रोड, कैलाश मन्दिर, बली मौहम्मद चौराहा, मेहता पार्क, ठंडी सड़क, जीटी रोड होते हुए शहीद पार्क तक तिरंगा रूट मार्च निकाला गया तथा शहीद पार्क में सामूहिक राष्ट्र गान का गायन किया गया। इस अवसर पर पूरा एटा शहर देशभक्ति गीतों से गूंज उठा और जनपदीय पुलिस देशभक्ति के रंग में सरावोर नजर आई। पुलिस की तिरंगा रूट मार्च का संभ्रांत व्यक्तियों ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। एसएसपी एटा के साथ एएसपी एटा, एएसपी क्राइम, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के अलावा सैकड़ों पुलिस कर्मी इस ऐतिहासिक तिरंगा रूट मार्च के गवाह बने।
एसएसपी एटा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना मारहरा, थाना मिरहची थाना पिलुआ पुलिस सहित कस्बा मारहरा में
क्षेत्राधिकारी सकीट द्वारा थाना सकीट, थाना मलावन, थाना रिजोर पुलिस सहित कस्बा सकीट में
क्षेत्राधिकारी जलेसर द्वारा थाना जलेसर, थाना अवागढ़, थाना निधौली कलां, थाना सकरौली सहित कस्बा जलेसर में
तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज द्वारा थाना अलीगंज, थाना जैथरा, थाना राजा का रामपुर, थाना नयागांव, थाना जसरथपुर पुलिस सहित कस्बा अलीगंज में तिरंगा रूट मार्च किया गया।