जैथरा कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की बडी कार्यवाही

ब्रेकिगं न्यूज एटा, ! जैथरा कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की बडी कार्यवाही———————–
** डीएम अंकित अग्रवाल व सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर पकडी एक पैथलॉजी व दो झोलाछाप !
** जैथरा कस्बे के मुहल्ला गांधी नगर में सीएमओ के कार्यालय में बिना पंजीक्रत कराऐ राघवेन्द्र सिहं नामक एल.टी. क्रष्णा ऑटो पैथलॉजी लैव का बै-खौप तरीके से कर रहा था संचालन !
** प्राप्त सूत्रों के मुताबिक पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकडी थी उपरोक्त पैथलॉजी तथा की गयी थी विधिक कार्यवाही ! उसके बाद भी खुलेआम बिना पैथलॉजिस्ट डाक्टर के चल रही थी लैव !!
** जैथरा कस्बे के मुहल्ला गांधी नगर में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकडा झोलाछाप मनोज ! अन्य झोलाछाप हुऐ नौ दो ग्यारह !!
** जैथरा कस्बे के कुरावली रोड पर टीम ने पकडा झोलाछाप इकरार अली उर्फ शकील – बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के मरीजों का कर रहा था उपचार !!

** डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने तीनो को थमाऐ नोटिस , कहा कि तीन दिन में जबाब न देने पर होगी एफ.आई. आर. !!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks