एटा में आज वीरांगना अवंतीबाई लोधी की धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा

एटा में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती के मौके पर शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। 16 अगस्त को शोभायात्रा शहर में निकलेगी। जिसमें एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल होंगी। इस बार अमृत महोत्सव के तहत शोभायात्रा में शामिल लोगों के हाथों में तिरंगा भी दिखेगा। शोभायात्रा को लेकर आयोजकों की ओर से गांव-गांव संपर्क कराया गया है।
अखिल भारतीय लोधी महासभा के बैनरतले शहर में प्रत्येक वर्ष वीरांगना अवंतीबाई की जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकलती है। इस बार मेला कमेटी अध्यक्ष रमेश शयोराई शोभायात्रा के संयोजक बनाये गये है। यात्रा संयोजक ने बताया कि शोभायात्रा बैंडबाजों और एक दर्जन झांकियों के साथ धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा। शोभायात्रा में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एटा सदर विधायक विपिन उर्फ डेविड वर्मा एवं एटा सांसद राजू भईया, पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी,अमर पाल सिंह आई आर एस जी भी भाग लेंगे। इसके अलावा युवा महासभा के जिला मिडिया प्रभारी राहुल वर्मा पत्रकार लोधी, प्रमोद लोधी पत्रकार,प्रदीप वर्मा पत्रकार भी भाग लेने आएंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा साक्षी आश्रम से करीब सुबह 10 बजे से शिकोहाबाद रोड पर , जीटी रोड, शुरू होकर शहर में भ्रमण करते हुए जिला पंचायत जनेश्वर मिश्र हाल में शाम 4 बजे संपन्न होगी।