मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अस्थायी गौ आश्रय स्थल आजमनगर का निरीक्षण कर लिया जायजा

एटा, 16 अगस्त (सू0वि0)। हिन्दी दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान में 15 अगस्त को प्रकाशित समाचार “कान्हा गो आश्रय स्थल बना कब्रगाह, नौ गायों की मौत“ के प्रकरण में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह को मौके पर भेजकर जांच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीवीओ एसपी सिंह द्वारा 15 अगस्त को प्रातः उक्त गौआश्रय स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
सीवीओ को निरीक्षण के दौरान उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज द्वारा अवगत कराया गया कि 14 अगस्त की रात्रि को दो गौवंश की मृत्यु हुयी थी जिनमें एक अति वृद्व गाय व एक वछडा घायल था, जिनका उपचार पिछले तीन दिनों से चल रहा था। मृत्यु के उपरान्त 15 अगस्त को उक्त गौवंश का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया। दैनिक हिन्दुस्तान में प्रकाशित सूचना भ्रामक एवं असत्य है। विगत वर्ष दिनांक 03 सितम्बर 2021 को भी भ्रामक सूचना प्रकाशित की गयी थी, जो कि किसी अन्य गौशाला की फोटो प्रकाशित की गयी थी।
गौ आश्रय स्थल जिस भूमि पर वना हुआ है, उस जमीन को कव्जा मुक्त कराया गया है पूर्व कब्जाधारकों द्वारा पत्रकार से मिलकर गोवंश के सम्वन्ध में भ्रामक अफवाये फैलायी जा रही है, जो कि असत्य है। वर्तमान में गौआश्रय स्थल में सभी संरक्षित गोवंश स्वस्थ है तथा गौआश्रय स्थल में गौवंशों हेतु शासन की मंशानुसार चारे सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज को नियमित भ्रमण एवं उचित प्रबन्धन हेतु निर्देशित किया गया।