

एटा – आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जन जागरूकता के लिए किया गया महिला पुलिसकर्मियों तथा पुलिस परिवार के बच्चों की हाफ मैराथन का आयोजन प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को *“आजादी का अमृत महोत्सव”* के रुप में मनाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 16.08.2022 को पुलिस लाइन एटा से महिला पुलिसकर्मियों की तथा पुलिस परिवार के बच्चों की 04 किमी० मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला पुलिसकर्मियों तथा पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। *पुलिस लाइन में प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया तथा प्रतियोगिता का समापन पुलिस कार्यालय पर जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया* प्रतियोगिता में लगभग 48 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें *1. महिला आरक्षी मीनू कुंतल थाना कोतवाली नगर, प्रथम स्थान 2. महिला आरक्षी नीलम रानी यूपी 112, द्वितीय स्थान 3. महिला आरक्षी सूरजमुखी महिला थाना, तृतीय स्थान 4. महिला आरक्षी पायल शर्मा, महिला थाना, चतुर्थ स्थान 5. महिला आरक्षी शिवानी, थाना पिलुआ, पंचम स्थान* तथा 12 पुलिस परिवार के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें *1. विशुदीप प्रथम स्थान, 2. अभिषेक द्वितीय स्थान, 3. शिव कुमार तृतीय स्थान, 4. निखिल चतुर्थ स्थान, 5. उमेशरतन को पंचम स्थान* प्राप्त होने पर जिलाधिकारी एटा द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी एटा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा भविष्य में भी सभी को इस तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन/सदर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी श्री विक्रांत द्विवेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।