एटा में पत्रकारों ने संयुक्त प्रेस क्लब पर धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस।
शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे जमकर नाचे पत्रकार
पूरे शहर में निकाली वाइको से शोभायात्रा का
स्वतंत्रता से पूर्व भी कुछ गद्दार के कारण देश हुआ था गुलाम– सोनी सिंह


एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद शहीद पार्क स्थित संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय पर आज 75way स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पत्रकार गणों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया आज के कार्यक्रम मैं ध्वजारोहण संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने किया कार्यक्रम की अतिथि अपर जिला सूचना अधिकारी सोनी सिंह रही संयुक्त प्रेस क्लब के तत्वाधान में शहीद पार्क स्थित संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय पर आज ध्वजारोहण व एक गोष्टी का आयोजन किया गया उसके बाद पत्रकारों ने पूरे नगर में बाइकों से भ्रमण कर एक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई यात्रा संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय से निकाल कर शहीद पार्क में समापन हुई। कार्यक्रम का संचालन राजेश दीक्षित ने किया। संयुक्त प्रेस पर नवागंत अपर जिला सूचना अधिकारी सोनी सिंह को संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा व महांमंत्री प्रमोद लोधी ने माता सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया इस बीच वहन दीप्ति चौहान ने उन्हें फूलमाला पहनाई गयी।
आपको बताते चलें कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे जमकर नारेबाजी की तथा नाचे आज के कार्यक्रम में संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ था और आज पूरा देश आजादी का महोत्सव मना रहा है चारों ओर तिरंगा लहरा रहा है बच्चे बूढ़े और जवान सभी की जुबान पर सिर्फ तिरंगा ही है यह तिरंगा लगाने का हमें बहुत मुश्किल अधिकार मिला है इस तिरंगे के लिए हमारे देश के लाखों वीर सपूत शहीद हुए उन्होंने हंसते-हंसते सूली पर चढ़कर कुर्बानियां दी आज देश में 75 वां आजादी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है हमारे देश की आन बान शान पूरे विश्व में बढ़ रही है विश्व देख रहा है कि तिरंगा पहले से और मजबूत हुआ है जात-पात मजहब सब भूलकर अगर हम यह याद करें की हम आज खुले में किसके कारण सांस ले पा रहे हैं हम उन्हें नमन करते हैं उन्हें प्रणाम करते हैं और उन्हें याद करते हैं हम कमजोर की आवाज बने अंधे की लाठी और पीड़ित का सहारा यही हमारा धर्म है हम अपनी कलम को किसी की रखैल ना बनाएं और हमारी कलम निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से रहकर कार्य करें भले ही शासन-प्रशासन कोई भी हमारी मदद ना करें दिल तो हमें दूसरों की मदद करने के पीछे नहीं हटना चाहिए हम कलम की सच्चे सिपाही हैं हमारी कलम स्वतंत्र है थी और रहेगी
संयुक्त प्रेस क्लब के महामंत्री प्रमोद लोधी ने आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले उत्सव के लिए देश के प्रधानमंत्री को बधाई दी है उन्होंने कहा कि उनके कारण ही हर घर तिरंगा का नारा सफल हुआ है पत्रकार विशन पाल सिंह चौहान ने कहां आज हम शहीद पार्क स्थित संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय पर जितने महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर रहे हैं कि देश को आजाद होने के बाद हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं हमारे अमर शहीदों ने बहुत प्रताड़ना झेली है आजादी के आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह राम प्रसाद बिस्मिल चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्तों ने अपनी जान निछावर की है हम पहले पत्रकारिता को भी स्वतंत्र रूप से नहीं कर पाते थे हमें कुछ कहने का अधिकार नहीं था।
पत्रकार इवलाश खान ने कहां कि हर घर तिरंगा एक ऐतिहासिक कार्य है सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है राष्ट्रीय ध्वज को हर घर हर आंगन में पहुंचा कर सरकार ने यह बहुत पुनीत कार्य किया है।
कार्यक्रम की अतिथि अपर सूचना अधिकारी सोनी सिंह ने कहा कि हमारा देश पहले भी स्वतंत्र था पर गद्दारों की खातिर गुलाम हुआ हमारी आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है और उसे पूरा देश आजादी महोत्सव के रूप में मना रहा है उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व भी हमारे देश में हम लोगों में से ही कुछ लोग गद्दार थे ऐसा नहीं है कि अंग्रेजों ने अकेले शासन किया है हमारे लोगों के बीच रहकर किन्हीं स्वार्थी लोगों के कारण अंग्रेजों ने हमारे देश को गुलाम बनाया तिरंगा झंडा हमारे देश की आन बान शान है।
पत्रकार आर वी दुबे ने कहां आज आजादी 75 वर्ष उदयपुर हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है आज प्रेस क्लब कार्यालय पर झंडारोहण हुआ है हम सभी पत्रकार साथी भी आज तक पर खुशियां मना रहे हैं देश मजबूत हो रहा है कोई भी हमारे देश की ओर आंख उठाकर भी नहीं देख सकता पत्रकार दीप्ति चौहान ने आजादी से लेकर आज तक की बातें एक कविता के माध्यम से कहीं उन्होंने कहा आज देश तिरंगा में है, हर दिल में है, तिरंगा तिरंगा हंसता है तो शहीदों के लवों से तिरंगा, अगर रोता है तो शहीदों की आंखों से तिरंगा, लहराता है तो शहीदों की सांसों से तिरंगा, महकता है तो शहीदों की कुर्बानियों से तिरंगा साथ ही उन्होंने कहा मेरी जान तिरंगा है मेरी आन तिरंगा है, उन्होंने आजादी दिलाने वाले शहीदों को भी याद करते हुए कहा कि जिनकी कुर्बानियों से हम खुले में सांस ले पा रहे हैं हम उन्हें नमन करते हैं।
प्रमुख रूप से मदन गोपाल शर्मा, प्रमोद लोधी, आरबी दुबे दीप्ति चौहान, राकेश भदोरिया, विशन पाल सिंह चौहान, मोहसिन मलिक, वीरेंद्र सिंह गहलोत, रजनीश जैन, संदीप शर्मा, अर्जुन मिश्रा, अखिलेश दीक्षित, महेश वर्मा, इवलाश खान, शिवम मिश्रा राहुल वर्मा, तरुण दीक्षित अमन यादव, आमिर खान, चंचल लोधी, अक्षित मिश्रा, प्रदीप वर्मा आदित्य सक्सैना, अभिषेक शर्मा ज्ञानेश कुमार राज वर्मा, अंकित गुप्ता, शिवम कश्यप, शाहिल मलिक, भूपेंद्र सिंह सोनी, आकाश सोनी, शिवम उपाध्याय आदि भारी संख्या में लोग सम्मलित हुये। अन्त में संदीप शर्मा ने सभी आगन्तुक व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।