
एटा”गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा, चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।”
जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मना स्वतंत्रता दिवस, एसएसपी एटा ने ध्वजारोहण कर कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता तथा अस्पृश्यता निवारण की शपथ आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई, इस दौरान भारत सरकार एवं प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें ~

राष्ट्रपति सराहनीय सेवा मेडल के लिए-
- सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी श्री शिव शंकर।
पुलिस पदक के लिए- - उपनिरीक्षक ना. पु. श्री सत्येंद्र पाल सिंह।
सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के लिए- - मुख्य आरक्षी स.पु. श्री महाराज सिंह
सिल्वर मेडल के लिए- - मुख्य आरक्षी इरशाद उल्ला खान
डायल 112 मुख्यालय लखनऊ से आपात सेवा प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत पीआरवी 3752 द्वारा जनपद एटा में सर्वाधिक बार “पीआरवी ऑफ द डे” चयनित की गई जिसके लिए पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया- - कमांडर अमन भारती पीआरवी 3752
- पायलट विपिन कुमार पीआरवी 3752
डायल 112 मुख्यालय लखनऊ से पीआरवी 3752 पर तैनात निम्नलिखित कर्मचारियों को अधिक इवेंट निष्पादित करते हुए भी उत्कृष्ट रिस्पांस बनाए रखने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया - आरक्षी लालमणि सिंह
- होमगार्ड्स कमलकांत
- होमगार्ड्स रतन वीर सिंह
- होमगार्ड्स भूदेव सिंह
- होमगार्ड्स राजेश कुमार
- होमगार्ड्स विपिन कुमार
तत्पश्चात उपस्थित पुलिस कर्मियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। एसएसपी एटा द्वारा इस दौरान समस्त जनपदवासियों एवं पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई। जिला मुख्यालय के साथ साथ जनपद के प्रत्येक थाना एवं कार्यालयों पर भी शांतिपूर्ण ढंग से ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह राठौर, क्षेत्राधिकारी श्री विक्रांत द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरपाल सिंह एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।