एटा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने झंडारोहण की सरकारी गाइड लाइन को ठुकराया

बिग ब्रेकिंग न्यूज–
एटा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने झंडारोहण की सरकारी गाइड लाइन को ठुकराया

*निर्धारित समय 8 बजे नही हुआ झंडारोहण। कर्मचारी मायूस हुये

एटा। उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन संचालित एटा मेडिकल कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव स्वाधीनता दिवस पर झंडारोहण अपने निर्धारित समय 8 बजे नही हो सका।जबकि कर्मचारी एवं दोनों अस्पतालों का स्टाफ पूर्व निर्धारित समय 8 बजे पहुंच चुके परन्तु कालेज के प्रिंसिपल के तुगलकी आदेश से कर्मचारियों का उल्लास उत्साह धरा रह गया। जबकि सरकारी दिशा निर्देशों में झंडारोहण का समय 8 बजे निर्धारित रहता है जो सर्व विदित है।
नियत समय पर स्वाधीनता दिवस पर ध्वज आरोहण न होने पर अनेक देश प्रेमी जन सामान्य को निराशा हुई है वहीं मेडिकल कालेज के स्टाफ कर्मी भी हैरान हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks