
एटा।बजरंग दल के तत्वाधान में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम दिनांक 15 अगस्त दिन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड एटा पर आयोजित हुआ मुख्य वक्ता के रूप में मंच से विभागाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने बताया भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुए 75 वर्ष पूर्ण हो गए है इस अवसर को संपूर्ण देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आज के भारत की उपलब्धियां संपूर्ण देश के लिए गर्व करने लायक है।
अखंड भारत संकल्प दिवस पर जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ ने कहा भारत को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए बहुत बड़ा मूल्य चुकाना पड़ा था मां भारती का विभाजन हुआ स्वतंत्रता के बाद कश्मीर का 2/3 हिस्सा पाकिस्तान के पास आज भी है अब हमें अखंड भारत के स्वप्न को राष्ट्र के संकल्प के रूप में लाना है।
जिला सहमंत्री शिवांग गुप्ता ने बताया संगठित व मजबूत हिन्दू समाज और मजबूत राष्ट्रीय सरकार के समन्वय से यह संभव है और वर्तमान के कुछ घटनाक्रम यह सिद्ध भी करते है। हमें स्वतंत्रता मिली है,लेकिन स्व के ऐसे राष्ट्रव्यापी तंत्र जो राष्ट्र की आकांक्षाओं और अभिलाषाओं को पूरा करने का संकल्प और सामर्थ्य रखता हो का निर्माण अभी बाकी है।
अंत में जिला समरसता प्रमुख मुकेश राठौर ने कहा संगठित और सामर्थ्यशाली हिन्दू समाज ही अखंड भारत जो 14 अगस्त 1947 तक था उसकी परिकल्पना सुनिश्चित कर सकता है।
मंच पर कार्य अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता के साथ जिला मंत्री, विभागाध्यक्ष रहें।
कार्यक्रम में आशीष चौहान, अनुभव गुप्ता, सौरभ सोलंकी, प्रतीक गुप्ता, राजेश चौहान, रवि, अश्वनी चक, सुनील चौहान, ब्रज किशोर राठौर,राम लखन, मयंक उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।