अवागढ़ पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अवागढ़ पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

एटा।बता दें कि रविवार दोपहर के समय जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल आवागढ़ पब्लिक स्कूल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

एवं केंद्रीय विधि न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई

कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार वार्ष्णेय “बंटीबाबू” एवं डायरेक्टर सजल कुमार वार्ष्णेय, तारा वार्ष्णेय, मानसी वार्ष्णेय द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मधु बघेल एवं जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल का स्वागत किया

वहीं विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जहां देश के वीर सैनिकों की शहादत के संबंध में भी वीर सैनिकों को नमन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा नाटक की प्रस्तुति की

जिस के संबंध में जिलाधिकारी अग्रवाल के द्वारा भी सैनिकों के गणवेश में पहुंचे विद्यार्थियों के साथ फोटो खिंचाई और उत्साह वर्धन किया गया

जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा अपना संबोधन दिया गया और सभी विद्यार्थियों को तिरंगा उत्सव के साथ ही आगामी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

एवं ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस दौरान राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले जिला महामंत्री, अतुल राठी नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रविंद्र कुमार वार्ष्णेय, पंकज कुमार गुप्ता ,बंटू कठेरिया, जिसमे ए पी एस स्टाफ में योगेश सर कल्पना मेम कीर्ति, ऋषभ, मनोज संतोष, पंकज, सीमा, श्यामपाल, केशव, अमन, अभिनाश, धारवेंर, जावेद हसन देव कुमार हेमा मेम, हेमा चौहान आरती, अंशुमान शैलेंद्र, किरन दीछा, मानसी तनु, प्रवीन अंकित, मोनिका सौरव, निर्भय, दीपांशी संगीता सिवानी राशी खुशबू अन्य स्टाफ सहित सभी स्टॉफ ने सफल कार्यक्रम कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने साथ तमाम लोगों की मौजूदगी रही सभी स्टाफ एब छात्र, छात्राओं ओर सभी अभिबाबकओ एब पत्रकार बंधुओ का बहुत बहुत आभार

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks