
कासगज। गंजढूंढ़वारा कसवे में देश की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर कांग्रेसियों ने आज़ादी गौरव यात्रा पूर्व प्रत्याशी पाटियाली कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस इ0 इमरान अली के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें संकड़ो कार्यकर्ताओ ने गांधी पार्क से रेलवे रोड होती हुई सब्ज़ी मंडी से मैन बाजार होती हुई कांग्रेस कार्यालय साहवर अड्डा सुजावलपुर पर समाप्त हुई इस दौरान सभी कांग्रेसी राष्ट्र भक्ति के गीत और देश के अमर शहीदों के नारे लगाते हुए पूरी राष्ट्र भक्ति की भावना में ओत प्रोत दिखाई दिए जिसमें ज़िला अध्यक्ष अदनान खान,ज़िला उपाध्यक्ष शिवकांत मिश्रा, ज़िला महासचिव अमित पाठक,अपसंख्यक ज़िला अध्यक्ष डॉo अबरार अली, नगर अध्यक्ष आरिफ अली, पूर्व नगर अध्यक्ष पाटियाली आज़ाद राइन, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पाटियाली ब्लॉक अध्यक्ष शबनम देवी, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश सक्सेना, मुस्लिम रज़ा, औसाफ, वसीम सलमानी, मोo सहीम, मोo फरमान, विशाल पाण्डेय, इसरार भाई, सभासद फहीम अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुन्नी देवी, ज़िला सोशल मीडिया चेयरमैन फैज़ खान, असलम कुरैशी,सागर वाल्मीकि आदि कांग्रेसी उपस्तिथि रहे.