कीर्तिमान: जैथरा थाना परिसर में डीएम ने फहराया 75 फुट ऊंचा तिरंगा

एटा ! स्वतंत्रता दिवस के 75 वें अम्रत महोत्सव पर जैथरा थाना परिसर में 75 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने संयुक्त रूप से रिमोट के माध्यम से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण होते ही भारत माता के जयकारों ने प्रांगण गूंज उठा। पुलिस की गारद ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। थाना पुलिस द्वारा आगुन्तकों को मिष्ठान वितरित किया गया। थाना प्रांगण में मौजूद हर शख्स देशभक्ति से सराबोर नजर आया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत जैथरा थाना इंस्पेक्टर डा. सुधीर कुमार सिंह ने थाना प्रांगण में 75 फुट ऊंचाई पर तिरंगा स्थापित कराया है। यह ध्वज 30 बाय 20 फुट का है। गाजियाबाद की सहगल इंडस्ट्री फर्म ने इसको लगाया है। पिछले कई दिनों से इसको लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। शुक्रवार को इसका ट्रायल पूरा हो गया था।
जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से रिमोट के माध्यम से ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि जब भी कोई घर से निकलकर अपने कार्यस्थल की ओर बढ़ेगा, तो वे दिन में दो-तीन बार राष्ट्रीय ध्वज देखेंगे। हम अपने परिवारों और जीवन में इस कदर उलझ जाते हैं कि हम देश और समाज को भूल जाते हैं। जब लोग अब इस ध्वज देखेंगे, तो उन्हें देशभक्ति, देश और देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले लोगों की याद आ जाएगी।
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि आज हर किसी के मन में देश प्रेम का जज्बा है, लेकिन हर कोई इसे लेकर उतने संवेदनशील नहीं रहते। ऐसे में यदि हर पल उन्हें देश का तिरंगा नजरों के सामने दिखेगा तो उनका देशप्रेम का जज्बा बढ़ते जाएगा। उनके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी। अपने काम के प्रति इमानदार रहेंगे। इसके साथ ही ध्वज से आमजन में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी। थाना पुलिस ने आजादी के अमृत महोत्सव को सार्थक करने का कार्य किया है।
सीओ अलीगंज राजकुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर डा. सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तिरंगा झंडा के कपड़े की लंबाई छह मीटर एवं चौड़ाई साढ़े तीन मीटर (20 गुणा 30 फुट) रखी गई है और यह पैरासूट के कपड़ा से बनवाया गया है, ताकि किसी भी मौसम में इसे कोई नुकसान न पहुंचे। तिरंगा झंडा पर पर्याप्त रोशनी हो सके, इसके लिए चारों ओर हाईमास्ट लाइट लगाई गई हैं, ताकि रात होने पर तिरंगा पर पर्याप्त रोशनी पड़ सके। तिरंगा के कपड़े को कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए पैराशूट वाले कपड़े का तिरंगा झंडा मंगवाया गया है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अलीगंज डा. अशोक रतन शाक्य, चेयरमैन जैथरा बिजेंद्र सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, अम्बरीश सिंह राठौर एडवोकेट, प्रमोद कुमार सिंह, सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।