एटा ब्रेकिंग —-
जलेसर में क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खांन के नेतृत्व मे निकाली गई आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा,

जलेसर थाना पुलिस की तरफ से निकाली गई जलेसर में तिरंगा यात्रा,
तिरंगा यात्रा में अवागढ़ कोतवाली प्रभारी फूलचन्द्र एवं थाना सकरौली विनोद कुमार भारी पुलिस बल साथ हुए शामिल।
तिरंगा यात्रा मे गुंजे देशभक्ति के गीत,
जलेसर क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खांन समेत पुलिस के जवानों ने लाइन लगाकर हाथो मे तिरंगा लेकर शहर मे निकाली तिरंगा यात्रा,
पुलिस की तिरंगा यात्रा का संभ्रांत व्यक्तियों ने नाला बाजार सहित कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत,
तिरंगा यात्रा जलेसर आगरा चौराहे से शुरू होकर जलेसर तहसील रोड, शेरगंज, बड़ा बाजार, घुंघरूं घंटी मोड़, नाला बाजार, जवाहर मंडी, महावीर गंज, होते हुए जलेसर निधौली चौराहे पर हुआ तिरंगा यात्रा का समापन,
तिरंगा यात्रा में इरफान नासिर खांन व जलेसर कोतवाली प्रभारी गजराज सिंह , सकरौली थाना प्रभारी विनोद कुमार, अवागढ़ कोतवाली प्रभारी फूलचन्द्र,टिमरुआ चौकी प्रभारी अभिमन्यु शर्मा, जलेसर कस्बा इंचार्ज प्रवेश राणा ,इंस्पेक्टर जेपी अशोक, इंस्पेक्टर सुरेन्द्र बाबू दोहरे, एवं जलेसर तहसील सर्किल के सभी थाना पुलिस फोर्स रहा मौजूद,
तिरंगा यात्रा शुरुआत से लेकर समापन तक देश भक्ति के गानों से गुँजा शहर,