
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित
अमृतमहोत्सव में
भारतीयों में तिरंगा यात्राओं या व्यक्तिश : आवास पर कार्यालयों पर फहराये जाने का उत्साह देखकर तनमन
दोनों आह्लादित हो रहे हैं । तिरंगा फहराने वालों में बहुसंख्या छोटे बच्चों स्कूली छात्रों की भी है । अत : आयोजकों को , झण्डा फहराने वालों को यह विशेष ध्यान रखना , बहुत सावधानी बरतना आवश्यक है कि कार्यक्रम समापन के
पश्चात सम्मानाष्पद तिरंगा ध्वज को बच्चे या अन्य कोई भी असम्मानित ढंग से इधर उधर न रख दें । इस सम्बन्ध में सबको उचित परामर्श दें । इसमें कोई त्रुटि हो रही हो तो उसे तत्क्षण तत्परता से और शान्ति पूर्वक सुधार दें ।
स्वतन्त्रता के अमृत उत्सव के इस पावन महापर्व की
सभी भारतीय नागरिकों को कोटि कोटि बधाई ।
सभी नागरिक राष्ट्रभक्ति का , भारत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का , परस्पर एकता के , सुबन्धुता के सूत्र में बंधे रहने का
संकल्प लेकर इस महापर्व को मनायें ।