
एटा ! थाना जैथरा पुलिस व थाना रिजोर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बदमाशों के बीच जैथरा क्षेत्र स्थित काली नदी के पुल से पीछा करते हुऐ थाना रिजोर क्षेत्र में गत रात्रि चेकिंग के दौरान रात्रि 11 बजे के लगभग हुई मुठभेड़ के बाद एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया ! जिसको उपचार के लिऐ मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिहं ने बताया कि गत सांय जैथरा पुलिस द्वारा काली नदी पर चेकिंग के लिए बाइक रोकने पर तीनों बदमाशों के न रुकने पर जैथरा पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया ! पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा करते समय बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली पुलिस जीप जो पीछा कर रही थी उसमें लगी तथा बदमाशों को बैरियर लगाकर रोकने का भी प्रयास किया गया , बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली बेरियर में भी जाकर लगी ! इस मध्य बदमाश भागते हुऐ थाना रिजोर क्षेत्र की तरफ आ गऐ ! पुलिस द्वारा भी अपने बचाव में गोलीयां चलाई गयी जो कि बदमाश के पैर में जाकर लगी , बदमाश घायल होकर बाइक सहित गिर पडा तथा उसके साथी मौके का लाभ लेकर भाग खडे हुऐ ! बदमाश का नाम भीष्मपाल है , जो जैथरा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर कुख्यात अपराधी है एवं इस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी पर बीस मुकदमे दर्ज हैं , वर्तमान में दो लूट के मुकदमों में थाना जैथरा एवं राजा के रामपुर से वांछित चल रहा था !
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी भीष्मपाल पर 25000 का इनाम भी घोषित है !
पुलिस भागे हुऐ शातिर अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है !