
जिला कारागार बाराबंकी में आज बंदियों को राखी बांधने आई बहनों का स्वागत कारागार द्वारा जलपान की व्यवस्था एवम उनके बैठने की उचित व्यवस्था द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगाठ के अवसर पर कारागार के बंदियों द्वारा अपने प्रधानमंत्री मोदीजी एवम मुख्यमंत्री योगीजी के आह्वान पर हर घर तिरंगा मिशन के अंतर्गत जेल में उनके द्वारा बनाए गए तिरंगा झंडा अपनी बहनों को राखी की रिटर्न गिफ्ट के तौर पर एक एक तिरंगा दिया गया।
सभी बहनों द्वारा बंदियों को राखी बांधी गई।जेल प्रशासन ने इस बात का पूरा ध्यान दिया की किसी भी बंदी की कलाई सूनी न रहे।कोई भी बहन बिना राखी बांधे वापस न जाए।जेल प्रशासन की व्यवस्था में जेलर आलोक शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।
पी पी सिंह
वरिष्ठ जेल अधीक्षक
जिला कारागार बाराबंकी