
एटा।सराहनीय कार्य जनपद एटा दिनांक 11/12.08.2022 की रात्रि में थाना जैथरा पुलिस द्वारा रात्रि 11.00 बजे थाना जैथरा क्षेत्रांतर्गत धुमरी काली नदी के पुल पर त्योहारों के दृष्टिगत संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों को चैकिंग के उद्देश्य से रोके जाने पर उनके द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर मौके से भाग निकले, जैथरा पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनों बदमाशों का पीछा कर उच्चाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम तथा रिजोर पुलिस के सहयोग से थाना रिजोर क्षेत्रांतर्गत चपरई मोड़ के पास उपरोक्त तीनों बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश भीष्मपाल पुत्र पुत्तू सिंह निवासी महमंता थाना जैथरा उम्र करीब 38 वर्ष के बाएं पैर में घुटने से नीचे गोली लगने पर घायल हो गया है, तथा दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त बदमाश जैथरा थानाक्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा जो थाना जैथरा तथा थाना राजा का रामपुर से लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था तथा जिसके विरुद्ध ₹25000 का पुरस्कार घोषित है, घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है, उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं, फील्ड यूनिट तथा डॉग स्क्वायड द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, तथा टीम गठित कर घटना में फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।