*तिरंगा यात्रा निकाल कर दिया देश प्रेम का संदेश।, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।अलीगंज,आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को अमृत महोत्सव के रूप में पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए दृढसंकल्पित नजर आ रहा है।जगह जगह उत्साहित जनता तिरंगा यात्रा निकाल कर देश में शान्ति और सद्भावना के संदेश का संकल्प ले रही है।इसी क्रम में अलीगंज के क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, और पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता राजू भैया ने तिरंगा यात्रा निकालकर जनता को देश प्रेम के संदेश दिए।विधायक जी ने यात्रा का शुभारंभ कॉपरेटिव सोसायटी से तमाम समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से यह यात्रा निकाली जो नगर के मातादीन चौराहे से होती हुई,सराय बस स्टैंड वाईपास से नगला पड़ाव,मैन बाजार,गांधी मूर्ति चौराहे पर सम्पन्न हुई।वही पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता राजू भैया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा पालिका परिसर से अधिशाषी अधिकारी रमेश शाह एवं पालिका कर्मचारियों के साथ बड़े ही सौहार्दपूर्ण बाताबरण में निकाली गई।दोनों जनप्रतिनिधियों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के बलिदानी अमर सपूतों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक स्वर में सभी देश वासियों से अपील करते हुए कहा,कि आज जिस आजादी को हम 75वर्ष बीत जाने पर हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, उस आजादी को दिलाने के लिए हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से जंग लड़ते हुए अपने प्राणों को बिना किसी महत्वाकांक्षा और लोभ लालच न्योछावर कर दिया।आज हम शपथ ले कि हम अपने देश की अस्मिता और अखंडता के लिए हमेसा एकजुट रहते हुए,हर उस दृष्टि को मुँह तोड़ जबाब देने को तैयार है जो हमारे देश की तरफ आँख उठाने की नापाक कोशिश करेगा।इस यात्रा में सुदेस, उमेश चन्द्र गुप्ता, गौरव गुप्ता, कासिम अली,पंजाबी शर्मा,अनिल,विमल गुप्ता,पप्पू, लाल जी गुप्ता, के अलावा पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।