*मारहरा में ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वाहन से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया।
थाना मारहरा के गांव क्वातगंज निवासी मुकेश (32) पुत्र कृपाल सिंह बुधवार को ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। रेलवे स्टेशन फाटक सुल्तानपुर से पहले ही वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज में लाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दूसरी तरफ बुधवार को रेलवे रोड़ एक पेट्रोल पंप के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार धर्मेन्द्र निवासी नगला पिडोल थाना पाली जिला अलीगढ़ घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। जानकारी पर मारहरा पुलिस पहुंच गई