*क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर 65 हजार रुपये निकाले, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – क्रैडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर हजारों की नकदी पार कर दी। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने बैंक कर्मियों पर धोखाधड़ी कर रुपये निकालने का आरोप लगाया है। कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना बागवाला के गांव करतला निवासी हंसराज ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक का क्रैडिट कार्ड था। आरोप है कि बैंक के कर्मियों ने धोखाधड़ी कर 65हजार 795 रुपये पार कर दिए। जानकारी पर पीड़ित के होश उड़ गए। पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित ने जांच शुरू कर दी है। नगर पुलिस का कहना है कि मामले में साइबर सैल की भी मदद ली जा रही है।