सांसद आए न विधायक, हो गया भवन का लोकार्पण, रिपोर्ट योगेश मुदगल

*सांसद आए न विधायक, हो गया भवन का लोकार्पण, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। शहर में नगर पालिका द्वारा संचालित महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में दूसरी मंजिल पर अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य कराया गया है। सुपुर्दगी से पहले ही कक्ष चटक गए हैं। इससे निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जबकि सांसद और विधायक से लोकार्पण कार्य कागजों में करा लिया गया। धरातल पर कोई पहुंचा तक नहीं और पटिया भी लगा दी गई है।

शहर में जीटी रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज में छह अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य नगर पालिका की ओर से वर्ष 2020-21 में कराया गया। गुणवत्ता ठीक न होने की वजह से कई कक्षों की दीवारें चटक गईं। गुणवत्ता की कमी को छिपाने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड के नाम की लोकार्पण पट्टिका भी लगा दी गई। इस पर दर्शाया गया है कि विद्यालय में कमरों व बरामदे का निर्माण कार्य का लोकार्पण सांसद और विधायक द्वारा किया गया है। जबकि हकीकत यह है कि दोनों ही जनप्रतिनिधि कॉलेज में निर्माण पूर्ण होने के बाद भी लोकार्पण करने नहीं पहुंचे। कागजों पर ही भवन का लोकार्पण पालिका की ओर से करा दिया गया।

अतिरिक्त कक्षों में फर्श किया नहीं बनाए ब्लैक बोर्ड
जिस भवन का नगर पालिका की ओर से निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की जिम्मेदारी थी। पालिका ने फर्श और ब्लैक बोर्ड (श्यामपट्टिका) तक नहीं बनवाई है। ब्लैक बोर्ड ही नहीं है तो विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई कैसे कराई जाएगी। जब कि फर्श पुराना ही मौके पर पड़ा है।
शौचालय बनाने में की गई खानापूरी
विद्यालय भवन के बराबर दक्षिण दिशा में दो शौचालय बनाए गए हैं। इन शौचालयों को बनाने में खानापूरी की गई है। शौचालय बनने के साथ ही चटक गए हैं और दरवाजे बंद नहीं हो रहे हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks