सरकारी विल्डोजर के निशाने पर आए मन्दिर को लेकर एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग का घेराव किया मंदिर परिसर की एक भी ईंट न तोड़ने की घोषणा पर आक्रोशित किसान माने

धरना स्थल पर चल रही पंचायत में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर 01 साल से कटी हुई माइनर की खंदी पर कल से कराए जा रहे कार्य की प्रगति से किसानों को अवगत कराया अन्य समस्याओं पर तहसीलदार सदर ने समाधान कराने का आश्वासन दिया एटा।अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर जनपद के आक्रोशित किसान, नौजवान, मजदूरों के द्वारा पंचायत कर प्रदर्शन किया गया उक्त पंचायत के माध्यम से निम्नलिखित मांगों सहित लंबित जन समस्याओं के समाधान को प्रदर्शन किया गया उक्त पंचायत मैं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को अवगत कराया कि सोंहार माइनर में 01 साल से जो खंदी कटी हुई थी उस पर कल से काम शुरू करा दिया गया है और अगले 03 दिन के अंदर टेल तक पानी पहुंचा दिया जाएगा अन्य मुद्दों पर भी सहमति बनाते हुए 01 सप्ताह का समय संबंधित अधिकारियों को दिया गया है एवं सरकारी विल्डोजर के निशाने पर आए शिव मंदिर के संदर्भ में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के द्वारा पंचायत में पहुंच कर पहले से ही रतनपुर मंदिर को पूर्ण रूप से हटाने को चस्पा किए गए नोटिस के संदर्भ में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पूरे मंदिर को न हटाते हुए कुछ हिस्से को हटाया जाएगा जिससे पंचायत में सहमति न बनने से आक्रोशित किसानों ने एटा कलेक्ट्रेट से पैदल मार्च करते हुए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एटा के कार्यालय का घेराव करते हुए आक्रोशित किसानों के द्वारा समस्याओं के समाधान न होने तक अनिश्चितकालीन धरना पीडब्ल्यूडी कार्यालय में ही शुरू करने की घोषणा कर दी गई उक्त घोषणा के पश्चात किसानों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी कालू सिंह जी तहसीलदार सदर चंद्र प्रकाश जी के साथ घेराव कर रहे किसानों के बीच अधिशासी अभियंता को लेकर पहुंचे जहां लंबी नोकझोंक के बाद अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के द्वारा बाद के मंदिर परिसर की एक भी ईंट को नहीं तोड़ने की घोषणा की तब जाकर आक्रोशित किसान माने तथा उक्त पंचायत में सर्वसम्मति से घोषणा की गई के अन्य जन समस्याओं के प्रति उदासीन विभागों का एक-एक कर अति शीघ्र घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा उक्त प्रदर्शन के अंत में तहसीलदार सदर चंद्र प्रकाश जी को जिलाधिकारी एटा के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्र महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, मंडल प्रवक्ता पंडित ओमदेव शास्त्री, जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष मनदीप यादव, जिला महासचिव शिव शंकर फौजी, तहसील महासचिव दुर्गेश यादव, रवीश अध्यापक कासगंज, अवधेश यादव अध्यापक, वेद यादव प्रधान, सहदेव सिंह प्रधान, सुखबीर सिंह, वी0 के0 दीक्षित, प्रेम सिंह नेताजी, डॉ बलबीर सिंह, आसाराम सिंह, हरदेव सिंह वर्मा, राजेंद्र सिंह, रामनिवास बर्मा, डोरी लाल बाल्मिकी,
किसान सभा के नेताओं ने भी आज के आंदोलन में सहभागिताकर आंदोलन का समर्थन किया कामरेड राजाराम यादव कामरेड ज्ञान सिंह बघेल कामरेड राम सिंह वर्मा कामरेड महावीर सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।