पन्द्रह हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, एक मोटर साइकिल व अवैध असलहा कारतूस बरामद

पन्द्रह हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, एक मोटर साइकिल व अवैध असलहा कारतूस बरामद

एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिहं के निर्देशन मे थाना अवागढ पुलिस ने पन्द्रह हजार रूपऐ के एक शातिर अपराधी शीले उर्फ शीलेन्द्र पुत्र जुगेन्द्र सिहं निवासी ग्राम अहरमई थाना निधौलीकलां को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ! उक्त अपराधी पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में
दिनांक 03.04.2022 को रात्रि करीब 08:20 बजे तीन व्यक्तियों द्वारा विरामपुर बायपास पर सेल्समैन से तमंचे के बल पर बीयर और ठेका अंग्रेजी शराब से 63000 रुपये लूट लिए गए थे जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअस 109/22 धारा 394 भादवि० पंजीकृत किया गया था। एवं थाना पिलुआ क्षेत्र में
दिनांक 09.03.2022 को रात्रि करीब 8:10 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भदवास अदपुरा रोड पर स्थित शराब और बीयर के ठेके से बिक्री के 49770 रुपये लूट लिए गए थे। जिस के संबंध में थाना पिलुआ पर मुअस 34 / 22 धारा 392 411 भादवि० पंजीकृत किया गया था। इसी घटना में अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 15000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इसी तरह थाना मिरहची क्षेत्र में
दिनांक 07.09.2021 को रात्रि 11:25 बजे ठेका बन्द कर के जा रहे सेल्समैन से कुटैना नहर पर चार लोगों द्वारा स्लेंडर मोटरसाइकिल व शराब बिक्री के 5000 रुपये लूटे गए थे। जिसके संबंध में थाना मिरहची पर मुअसं 201 / 2022 धारा 394 भादवि0 पंजीकृत किया गया था।
तो वहीं थाना अवागढ़ क्षेत्र में
दिनांक 13.03.2022 को रात्रि 08:25 बजे दो मोटर साइकिलों पर सवार व्यक्तियों ने ठेका अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर कार्यरत सैल्समेन से 50000 रुपये लूट लिए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना अवागढ़ पर मुअस 44 / 2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलि अधीक्षक के निर्देश पर आज मगंलवार को थाना अवागढ़ पुलिस तथा जनपदीय स्वॉट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 15000 रुपये के इनामी अभियुक्त को एक मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस 1315 बोर सहित वसुंधरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना अवागढ़ पर मुअस 187 / 22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ जेल भेजा जा रहा है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks