सड़क पर मिला युवक का शव, दुर्घटना होने की आशंका, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। जसरथपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक युवक का शव सड़क पर पुलिस को पड़ा मिला। उसके पास से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त की गई। युवक मैनपुरी जनपद के बिछवां थाना क्षेत्र का निवासी है। वह बाइक से कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडुआ में अपनी बेटी के यहां गया था। वहां से लौटकर वह गांव जा रहा था।
रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर गांव इमादपुर के लोगों ने बताया शनिवार की सुबह 45 वर्षीय राजेंद्र कुमार बाइक से गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडुआ में अपनी बेटी पूजा के घर गया था। दोपहर बाद बेटी के यहां से अपने घर जाने के लिए निकले। इस दौरान उनका शव जसरथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर पड़ा मिला।
जसरथपुर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार निगम ने बताया युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला है। जानकारी करने पर पता चला उसकी बाइक कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान पर खड़ी मिली। पूछताछ के दौरान दुकानदार ने बताया कि वह परेशान थे। उन्होंने कुछ समय के लिए बाइक खड़ी करने की बात कही थी, इस पर बाइक खड़ी करने को बोल दिया। वह शर्ट कंधे पर डालकर आगे निकल गए। सीसीटीवी फुटेज में भी वह अकेले ही दिखाई पड़ रहे हैं। मौत का कारण जानने के लिए परिजन के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।