शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। शनिवार की शाम जैथरा थाने की पुलिस शस्त्र फैक्ट्री की सूचना पर पकड़ने पहुंची। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा आरोपी भाग गया। पुलिस ने पकड़े एक आरोपी के पास से तमंचा और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।
थाना जैथरा प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव को शनिवार की शाम सूचना मिली कि नगरिया के जंगल में अवैध शस्त्र बनाए जा रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, यहां दो आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा साथी भागने में सफल रहा।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसका नाम जितेंद्र उर्फ भूरा निवासी परोली सुहागपुर का है, भागे साथी का नाम जुगेंद्र कुमार गांव की बताया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, दो अधबने तमंचा और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। बताया जुगेंद्र पर 13 व जितेंद्र पर सात मुकदमे विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में दर्ज है।