एटा Big ब्रेकिंग…
एटा में 2 बाइक सवार कांवड़िये ट्रेक्टर को ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा, बाइक फिसलने से हुई एक की मौत, दूसरा हुआ गंभीर घायल,

सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायल कांवड़ियों को एटा मेडीकल कॉलेज में कराया एडमिट, चिकत्सकों ने एक कांवड़िये विवेक की मौत की पुष्टि, दूसरे घायल सुदीप की हालत गंभीर, आगरा किया रैफर,
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,
कांवड़िये की मौत की सूचना पाकर मेडीकल कॉलेज पहुचें एडीएम आलोक कुमार और एडिशनल एसपी धनजंय सिंह कुशवाहा, और एडिशनल कालू सिंह,
एडिशनल एसपी धनजंय सिंह कुशवाहा और एडीएम आलोक कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर बारीकी से किया निरीक्षण,
एटा सदर विधायक विपिन वर्मा ने सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत पर दुःख जताया और कांवड़ियों से धीमीऔर संयमित होकर बाइक चलाने की अपील की है,
थाना मिरहैची के कासगंज रोड़ पर स्थित नगला ख्याली का मामला।