एटा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दि0 07.08.2022 को 02 टूटे हुए परिवारों का समझौता कराया गया।
1 . वादिया :सोनम पुत्री नन्हेलाल निवासी थाना शमशाबाद ज़िला फरुखाबाद व उसके पति वीकेश पुत्र खुशीराम निवासी मोहल्ला सुदर्शन थाना अलीगंज ज़िला एटा जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी । दोनो को काफी अथक प्रयास कर फिर से मिलाया गया। अब पिछली जो गलतियां थी उनको मानकर दोनो साथ रहने को तैयार है।
2 . वादिया – कीर्तिका पुत्री कृष्ण निवासी थाना कोतवाली देहात ज़िला एटा ,प्रतिवादी मयंक पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी गुरुग्राम हरियाणा दोनो का मामला आपसी विवाद के चलते बिगड़ा हुआ था, आज दोनो को बुलाकर समझाया तो आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए
आज की बैठक महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह ,काउंसलर अकरम खान,ब्रजवाला वशिष्ठ, सचेन्द्र गुप्ता, अशोक कुमार, संजीव तिवारी पुलिस स्टाफ कांस्टेबल ,पूजा यादव ,धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।