
चोरी के माल को लेकर ई. रिक्शा चालक की हत्या! अभियुक्त गिरफ्तार!
kasganj,दिनांक 16/7/22 को हजारा नहर के पास जियाउद्दीन पुर के समीप झाडियों में मिले शव की शिनाख्त हामिद पुत्र यासीन नि. कमरा न. 204, ब्लाक 17 , ततारपुर के पुत्र आबिद के रूप में हुई, घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पन्त और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गए, और डाग स्क्वाड, फील्ड यूनिट से मिले साक्ष्यों के आधार पर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में मारहरा तिराहे प्याऊ के पास से एक शातिर अभियुक्त गुड्डू पुत्र भूरा नि. काजी मोहल्ला कस्बा व थाना मारहरा को गिरफ्तार कर लिया, कडाई से पूछताछ के बाद गुड्डू ने बताया कि कि हम दोनों और हमारा दोस्त पंकज ई. रिक्शा की बैटरी चोरी करते थे जिस के बंटवारे को लेकर शराब पीने के बाद आबिद के सिर में डंडा मार कर हमने उसकी हत्या कर दी और शव को झाडियों में फैक दिया! और डंडा हजारा नहर में फैक दिया! पुलिस ने ई. रिक्शा बरामद कर धारा 302 /364/201/394/411/34 भा.द. वि. के आधार पर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की है तथा ततारपुर निवासी पंकज की गिरफ्तारी के प्रयास करना बताया जाता है.