तहसील शिकोहाबाद में तहसीलदार के विरोध में अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन शासन प्रशासन से तबादला करने की की अपील
पूरा मामला तहसील शिकोहाबाद से जुड़ा हुआ है

शिकोहाबाद में रेवेन्यू वार एसोशियेशन के अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार की कार्य प्रणाली से असंतुष्ट होकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शासन एवं प्रशासन से तहसीलदार का तबादला करने की मांग की गयी है।
शिकोहाबाद तहसील के अधिवक्ताओं एवं तहसीलदार के बीच संघर्ष शुरू हो गया है। तहसीलदार अमित कुंमार पर कार्य न करने का आरोप लगाते हुए बार के सदस्य उनके तबादले की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के महासचिव दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार अमित कुंमार मलिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ- साथ एसडीएम शिवध्यान पांडे को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शासन एंव प्रशासन से तहसीलदार का तबादला करने की माॅग की गयी।
इस मौके पर वेदप्रकाश यादव, धीरेन्द्र यादव, अशोक यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव, सुभाष चंद्र यादव, अश्वनी यादव, अवनीश यादव, दिनेश सिंह, शिवकुमार शर्मा, वलवीर सिह चैहान, सर्वेश यादव, शशवीर सिह, देवेन्द्र यादव, अनिल कुमार, रामकिशोर राजपूत, संजीव यादव, रनवीर सिंह सहित कई अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा।