
Etah: पर बरसीं लाठियांछेड़खानी के आरोपी को छुड़ाने पहुंचीं महिलाओं
एटा के जलेसर में छेड़खानी के आरोपी को छुड़ाने थाने पहुंचीं महिलाओं से पुलिस की नोकझोंक हो गई। आरोप है कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठियां बरसाईं। इसमें नौ महिलाएं घायल हो गईं, जिनको कस्बे के एक क्लीनिक पर उपचार के लिए लाया गया। इनमें एक गर्भवती महिला भी है। सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है।
कस्बा की एक महिला ने पुलिस को छेड़खानी की शिकायत दी। जिस पर पुलिस बुधवार शाम नई बस्ती हथौड़ा मोहल्ले से एक युवक को थाने ले आई। युवक के पक्ष में परिजन और बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर थाने पहुंच गईं। आरोप है कि रात साढ़े नौ बजे के करीब थाना प्रभारी गाड़ी से आए और थाने से महिलाओं को भगाने का निर्देश दिया। जिस पर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर लाठी बरसा दीं।
हंगामे के बाद पुलिस ने देर रात युवक को सुपुर्दगी में छोड़ दिया। घायल महिलाओं की तरफ से सीओ जलेसर को तहरीर देकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि एक आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। काफी संख्या में अन्य लोग थाने पहुंच गए। जिन्हें थाने से हटाया गया, लाठी चार्ज नहीं किया गया। मामले की जांच सीओ जलेसर को दी गई है।