गांधी ने कादरगंज घाट पर पहुंच कर गंगा घाट का जायजा

कासगज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज़ गांधी ने कादरगंज घाट पर पहुंच कर गंगा घाट का जायजा लिया। कादरगंज पर कच्चा बाँध बना हुआ है। बरसात में यह बाँध अक्सर कट जाता है जिससे आसपास के गाँव में जानमाल का नुकसान होता है।
यहां के ग्रामवासी कई सालों से इस जगह पर पक्का बाँध और पत्थर की ठोकरें बनाने की माँग कर रहे हैं। अभी तक प्रशाशन ने इस मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया है।

इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार और कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर जी से हम यह माँगें करते हैं कि-

  1. धुलाई-बगवास से मिहोला तक पक्का बाँध बनाया जाए ताकि गंगा कटान से जान-माल और कादरगंज पुल का बचाव हो सके।
  2. नेथरा गांव के कच्चे बाँध से कादरगंज शमशान तक पक्का घाट बनाया जाए। पक्का घाट बनने से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी सुविधा होगी और डूबने वाली समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

इस कच्चे बाँध का निरिक्षण करने में मो.शाहिद,अमजद अली, शोएब शेख सब्बू, कमरुल, बादल प्रधान, अरशद प्रधान, असलम खां, मोहसिन खान, नफीस खान, महेंद्र प्रजापति, कुंवरपाल और राजवीर आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks