12 अगस्त शुक्रवार,रक्षा बंधन पूर्णिमा का निर्णय श्रीमहंत योगेश पुरी जी

सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। लेकिन सावन पूर्णिमा शुरू होते है भद्रा भी लग जा रही है जो 11 अगस्त को रात 8 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों का मत है कि भद्रा काल में राखी का त्योहार नहीं मनाना चाहिए बहुत जरूरी होने पर भद्र पुच्छ के समय राखी का त्योहार मना सकते हैं।
ऐसे में अगले दिन यानी 12 अगस्त को भद्रा भी नहीं रहेगा और उदया तिथि के अनुसार पूरे दिन पूर्णिमा तिथि का मान रहेगा इसलिए 12 अगस्त को राखी का त्योहार सभी के लिए शुभ रहेगा।
रक्षा बंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 12 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक आयुष्मान योग रहेगा जिसमें बहनों भाई को दीर्घायु का आशीर्वाद देंगी तो यह अधिक फलदायी होगा।
2 बजे के बाद इस दिन सौभाग्य योग लग जाएगा। इस दिन सुबह से रवियोग भी उपस्थित रहेगा। इसलिए 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाना सभी तरह से मंगलकारी रहेगा।
अंतः श्रावण मास अनुष्ठान की पूर्णता भी मठ में 12 अगस्त को ही होगी।