एटा नें कासगंज को अपने से अलग किया, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज जनपद को प्रशासनिक व्यवस्थाओ से तो अलग कर दिया गया था,परंतु अभिलेखों से अलग नहीं किया गया था। शासन के निर्देशों के तहत एटा प्रशासन द्वारा कासगंज जनपद के भूलेख पत्रावालियो को कासगंज प्रशासन को सुपुर्द करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत ट्रक में भर कर राजस्व एवं बंदोबस्त संबंधी अभिलेख जिसमें परगना उलाई, सोरो,पचलाना,फैजपुर,बदरिया,आदि के भूलेख कासगंज कलेक्ट्रेट अभिलेखगार में सुरक्षित पंहुचा दिए गये।
शासन के इस निर्देश के कारण जनपद कासगंज के अधिवक्ताओ व आम जनमानस को एटा नहीं भागना पड़ेगा. वही सरकारी विभागो को भी छोटे छोटे कार्यो के लिए भी एटा नहीं आना पड़ेगा जिससे समय भी बचेगा व कासगंज के विकास के कार्यों में भी तेजी आएगी।
बाकी परगनाओ के अभिलेख जल्द पहुंचने वाले है