सिकदंरपुर थानाध्यक्ष की पत्नी के लगी नाजायज तंमचे की गोली,संदिग्ध मौत , आला अधिकारी मौके पर , साली का जीजा पर हत्या करने का आरोप

कासगंज ! जिले के थाना सिकंदरपुर बैश्य के थानाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी की नाजायज तंमचे से चली गोली लगने के कारण संदिग्ध मौत होने की सूचना से समूचे पुलिस महकमें में सन्नाटे का आलम है ! घटना की सूचना प्राप्त होते ही डीआईजी दीपक कुमार व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती व सीओ पटियाली भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुऐ मामले की जानकारी ली गयी है ! एसएसपी ने प्रकरण में प्रथम द्रष्टया थानाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता को दोषी मानते हुऐ निलिम्बत कर घटना की बारीकी से जांच करने के आदेश दिऐ है ! बताया जाता है कि घटनास्थल थानाध्यक्ष के थाना आवास से 315 बोर का एक देशी तंमचा बरामद किया गया है ! घटना की पडताल के लिऐ फील्ड यूनिट व फोरेसिंक टीम को लगाया गया है ! घटना के आरोपी थानाध्यक्ष विवेक गुप्ता की शादी को महज सात वर्ष का समय होने के चलते जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर एसडीएम पटियाली भी छानबीन करने हेतु घटनास्थल पर पहुंच गऐ ! इस प्रकरण में म्रतका की बहिन का आरोप है कि जीजा ने किसी अन्य महिला से दूसरी शादी कर ली है जिसके कारण आऐ दिन विवाद रहता था इसी बजह से जीजा मे बहिन की नाजायज तंमचे से गोली मारकर हत्या कर दी है !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks