डीएम ने आर्म्स एक्ट के तहत 14 अभियुक्तों के शस्त्र लाईसैंस किए निरस्त

जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल की बड़ी कार्यवाही…………………

डीएम ने आर्म्स एक्ट के तहत 14 अभियुक्तों के शस्त्र लाईसैंस किए निरस्त

शासन की मंशानुसार जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से की गई कार्यवाही

एटा। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 अभियुक्तों के शस्त्र लाईसैंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की है। डीएम ने मुन्नालाल पुत्र बल्देव प्रसाद उर्फ बूचे निवासी नियाज नगर थाना मिरहची, रामवकील पुत्र गंगा सिंह निवासी सुपैती थाना मिरहची, देवेश कुमार उर्फ दिनेश कुमार पुत्र राम सनेही निवासी बहटा थाना पिलुआ, प्रदीप कुमार पुत्र जयराम निवासी रेपुरा जनासी थाना अलीगंज, रन सिंह पुत्र जोरावर सिंह निवासी ग्राम लभेंटा थाना बागवाला, सुनील पुत्र जयराम निवासी रेपुरा जनासी थाना अलीगंज के शस्त्र लाईसैंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की है।

जिला मजिस्ट्रेट ने कमल प्रताप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी खरसुलिया थाना नयागांव, आकाश पुत्र राजेश निवासी संजय नगर थाना कोतवाली नगर, रघुनाथ सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी दयारामपुर थाना निधौलीकलां, प्रेमपाल पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी अजमतगंज थाना मारहरा, राजपाल पुत्र ज्वाला सिंह निवासी अजमतगंज थाना मारहरा, ओमवीर पुत्र बदन सिंह निवासी फिरोजपुर सिलोंनी थाना मारहरा, संतोष कुमार पुत्र महाराज सिंह निवासी नगला गड़रिया थाना सकरौली, मौहरपाल पुत्र साहब सिंह निवासी रम्पुरा थाना सकीट का आर्म्स एक्ट के तहत शस्त्र लाईसैंस निरस्त किए जाने की कार्यवाही की है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks