मारहरा में चाय की दुकान का भरा सेम्पिल बाजार में मचा हड़कंप, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।मारहरा के बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चाय की दुकान का सैंपल भरा जा रहा था मारहरा के पिदौरा अड्डा पर अगन लाल पुत्र रामलाल निवासी नगला भजना काफी समय से चाय की दुकान करते हैं आज अचानक खाद्य बिभाग की टीम ने छापा मार कार्य बाही की
इसमें चाय का सैपल लेकर भेज दिया
खाद्य विभाग की टीम में छापेमारी कार्रवाई करने वालों में गजेन्द्र सिंह,करून कुमार और मालती सिंह आदि मौजूद थे