
घटना न खुलने पर थानाध्यक्ष ने खुद चढ़ाया
महादेव मंदिर से चोरी की घटना न खुलने पर थानाध्यक्ष सकरोली ने खुद चढ़ाया घन्टा
एटा ।
महादेव मंदिर से हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में असफल रहने पर थानाध्यक्ष ने भोले भक्तों के साथ मिल मंदिर में पूजना अर्चना कर चढ़ाया खुद घन्टा ।
बतादें कि सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव इसौली स्थित वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर गत 27 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे घंटों को चोरी कर लिये, दूसरे दिन सुबह पूजा करने गए महादेव भक्तों को घटना की जानकारी हुई तो दी गई तहरीर पर थाना सकरौली में मामला पंजीकृत किया गया । चोरी की खबर पर क्षेत्राधिकारी जलेसर इरफान नासिर खान एवं तहसीलदार अजीत कुमार मौके पर पहुचे, साथ ही पावन सावन मास में शिव मंदिर से चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा एवं एडीएम आलोक कुमार सिंह भी इसौली शिव मंदिर पहुचे और घटना के खुलासे हेतु इलाकाई पुलिस को आदेशित किया । पुलिस ने रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और घटना के खुलासे के प्रयास किये ।