
–सावन के तीसरे सोमवार——–
जलेसर पटना पक्षी विहार पूर्ण इच्छेश्वर महादेव मंदिर पर भोले के भक्तों लगी लंबी लाइन—— उमड़ी हजारों भीड़
बेलपत्र और धतूरा अर्पित करके शिव भक्तों ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
जलेसर एटा। सावन मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में महादेव की जय कार गूंजी। शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। भक्तों ने बेलपत्र धतूरा अर्पित करके भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जलेसर के प्रसिद्ध पटना पक्षी विहार शिव मंदिर पर सावन मास के तीसरे सोमवार को तड़के से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनौती मांगी। इस दौरान मंदिर के बाहर दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गई। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग की गई। सुबह से लेकर शाम तक जल अभिषेक का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान शिव भक्तों की सुरक्षा की दृष्टि से जलेसर कोतवाली प्रभारी पुलिस गजराज सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे। हजारों शिव भक्त जलेसर तहसील क्षेत्र के जलेसर सिकंदराराऊ रोड स्थित पटना पक्षी विहार स्थित इच्छेश्वर महादेव पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे। सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही पटना पक्षी विहार पूर्ण इच्छेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लाइन लग गई।