कावड़ियों के एक्सीडेंट की सूचना पर डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार पहुंचे एटा घटनास्थल पर

एटा ब्रेकिंग…*

एटा के रिजोर थाना क्षेत्र के चपराई मोड़ के समीप बोलेरो कार और बाइक सवार कावड़ियों के एक्सीडेंट का मामला,*

*कावड़ियों के एक्सीडेंट की सूचना पर डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार पहुंचे एटा घटनास्थल पर किया मौके का किया निरीक्षण,*

*कार और बाइक भिडंत मे एक कावड़िये की हुई थी सड़क हादसे मे मौत, दो कावड़िये हुए थे घायल,*

*निरीक्षण के बाद घायल कावड़ियों के बेहतर इलाज कराने के दिए थे निर्देश,*

*डीआईजी के साथ एसएसपी उदयशंकर सिंह,एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाह निरीक्षण के दौरान रहे मौजूद,*

*कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी- डीआईजी*

*14 जुलाई से शुरू हुए सावन के महीने और कावड़ यात्रा की लगातार एसएसपी उदयशंकर सिंह कर रहे हैं मॉनिटरिंग-DIG*

*DIG के निरीक्षण से पहले घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर,सीओ सकीट सुनील कुमार त्यागी व रिजोर थानाध्यक्ष अनुज कुमार चौहान।*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks