एटा ब्रेकिंग…
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वैनर तले आज मारहरा ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल बढ़ौली में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भूतपूर्व सैनिक के परिवार का किया गया सम्मान,
वही पृक्षारोपण कर कार्यक्रम को कराया गया सम्पन।

एटा – खबर एटा जनपद से है जहाँ एटा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वैनर तले संघ द्वारा आज 1 अगस्त को पूरे एटा जनपद के सभी ब्लॉकों में 500 से अधिक विद्यालयों में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे कयी भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने कारगिल युद्ध हो या 1971 का पाकिस्तान के खिलाफ लड़ा गया युद्ध हो उसमे देश के सम्मान,स्वाभिमान को कायम रखते हुए बढ़ चढ़ के अपनी अग्रिम भूमिका का निर्वाहन किया साथ ही साथ दुश्मनो को अपने अदम्य सहस और पराक्रम का लोहा मनमाया ऐसे सैनिको व स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देके देश को आजाद कराने में जिनकी भूमिका रही परन्तु दुर्भाग्य पूर्ण हमारा समाज उनसे परचित नहीं हो पाया ऐसे भूले विसरे सैनानियों का व उनके परिवार का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वैनर तले स्वागत व सम्मान किया गया जिसमे क्रमशः ब्लॉक मारहरा के कम्पोजिट विद्यालय बढ़ौली में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वैनर तले 1971 की पाकिस्तान के खिलाफ लड़ी लड़ाई में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने वाले श्री उजागर सिंह यादव जी की धर्म पत्नी श्रीमति गंगा देवी जी का स्वागत व सम्मान किया गया तथा भारत माता का पूजन एवं भूतपूर्व सैनानी /सौनिक परिवार के सम्मान के साथ साथ उनकी वीर गाथाओ से बच्चो को परिचित कराते हुए कहानी चित्र कला व देश भक्ति से ओतप्रोत गीत – संगीतो के साथ प्रतियोगिताओ का भी संक्षिप्त आयोजन कराया गया तथा कार्यक्रम को समापन को और लेजाते हुए पर्यावरण की शुद्धता के लिए वृक्षारोपण कर राष्ट्रगान के साथ आयोजन के समापन की घोषणा की गयी